Inauguration of womens toilet

Inauguration of women’s toilet: काशी के पराड़कर भवन के पास महिला शौचालय का किया उदघाटन

Inauguration of women’s toilet: आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह शौचालय है सिर्फ महिलाओं के लिए

  • अत्यंत भीड़ भाड़ वाले इस इलाके मे महिलाओं के लिए शौचालय बनाने की मांग हो रही थी वर्षो से
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 जनवरी:
Inauguration of women’s toilet: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मैदागिन स्थित पराडकर भवन रोड पर आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण महिला शौचालय का उद्घाटन किया. यह शौचालय सिर्फ महिलाओं के लिए है। अत्यंत भीड़ भाड़ वाले इस इलाके मे महिलाओं हेतु शौचालय की मांग वर्षो से की जा रही थी. मालूम हो कि बनारसी साड़ी के मार्केट वाले इस इलाके मे प्रति दिन हज़ारों की संख्या मे महिलाएं खरीद दारी हेतु आती हैं.

WhatsApp Image 2025 01 25 at 18.04.36 1

इस शौचालय में महिलाओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, दो सीटर शौचालय में नहाने की भी सुविधा अलग से प्रदान की गई है। महाकुंभ के समय इस स्थान पर बने शौचालय महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होगा। उदघाटन के अवसर पर पार्षद संजय विशम्बर, सुरेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ , महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता शर्मा , मनोज, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नारायण मिश्रा के साथ कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें