Talent show: वसंत महिला महाविद्यालय मे टैलेंट शो का हुआ सफल आयोजन
Talent show: प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए टैलेंट शो ( फ्रेशर्स समारोह ) फियेस्टा कार्य क्रम मे, छात्राओं ने दिखाई अपनी विशिष्ट प्रतिभा
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 अक्टूबर: Talent show: राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए टैलेंट शो (फ्रेशर्स समारोह) ‘ फिएस्टा 2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम वर्ष की छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने सभी नव प्रवेशी छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें पाठ्योत्तर गतिविधियों में भी प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया ।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस समारोह में नव प्रवेशी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।अवसर पर दिव्या सिंह, अंतरा भास्कर,खुशी मिश्रा एवं सानवी गुप्ता ने सांस्कृतिक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी वहीं दिव्या प्रजापति ने प्रभावशाली सितार वादन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनन्या विश्वास ने गणेश वंदना, माही व सौम्या ने राधा भजन, जिगमत व कृतिका ने लद्दाख नृत्य तथा श्रेया कंचन व सृष्टि माधवी ने कथक नृत्य पेश किया वहीं अनुश्री एंड ग्रुप ने पंजाबी लोक नृत्य तथा नीलिमा एंड ग्रुप ने बंगाली नृत्य प्रस्तुत किया।इसी क्रम में प्रथम वर्ष की छात्राओं नैना सिंह, रिया, हर्षिता जोशी, मिशु, स्वर्णिमा एवं मनीषा ने स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन तनिष्का माहेश्वरी एवं नम्रता सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति समन्वयक डॉ परवीन सुल्ताना, सह समन्वयक डॉ विभा सिंह सहित सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में स्नातक द्वितीय व वर्ष की छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित थे.