UP court firing: यूपी में बदमाशों का कहर, कोर्ट में घुसकर वकील की गोली मारकर की हत्या

UP court firing: हत्यारे ने अफरा-तफरी में अपनी पिस्तौल वही छोड़ दी

लखनऊ, 18 अक्टूबरः UP court firing: उत्तरप्रदेश के शाहजंहापुर में बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहाँ बदमाशों ने कोर्ट में घुसकर वकील की गोली मारकर की हत्या कर दी। गोली मारने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद वकील आ पहुंचे। लेकिन तब तक हत्यारा फरार हो चुका था। हत्यारे ने अफरा-तफरी में अपनी पिस्तौल वही छोड़ दी।

आरोपी कोर्ट की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और धड़ाधड़ फायरिंग कर वकील को मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त ऑफिस में वकील के अलावा कोई मौजूद नहीं था। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हैं। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक वकील की पहचान जलालाबाद निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. CM Biplab Deb: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लन देब का किया गया स्वागत

इस घटना के बाद कांग्रेस ने वकील की हत्या को लेकर सरकार पर तंज कसा हैँ। यूपी कांग्रेस ने कहा कि शाहजहांपुर में कचहरी के तीसरी मंजिल पर वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था छुट्टी पर हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं।

Whatsapp Join Banner Eng