Tata awarness kushta rog

कुष्ठ रोग पर समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए टाटा स्टील ने शुरू किया अभियान

Tata awarness kushta rog

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 22 जनवरी:
धनबाद। कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने जीएम ऑफिस, जामाडोबा में एक समर्पित सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) अभियान का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन जीएम संजय रजोरिया ने व जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया।:

उद्घाटन के बाद श्री राजोरिया ने बताया कि आईईसी वैन में एक इनबिल्ट डिस्प्ले है, जिसका उपयोग कुष्ठ व इससे संबंधित रोगों के विभिन्न पहलुओं पर वीडियो के साथ-साथ इन्फोग्राफिक्स दिखाने के लिए किया जाएगा। यह धनबाद के सभी प्रखंडों को कवर करने वाला एक महीने का अभियान है। अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग और संबंधित बीमारियों पर समुदाय के जागरूकता स्तर को बढ़ाना है। इसमें फिल्म शो से लेकर प्रदर्शनियां, पर्चियों के वितरण और सार्वजनिक जागरूकता सत्र के आयोजन में समुदाय को नियमित रूप से संलग्न किया जाएगा।

Whatsapp Join Banner Eng

कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिस, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा, सुश्री दीपाली रॉय, फिजियोथेरेपिस्ट, कुष्ठ रोग विभाग, धनबाद और राजेश कुमार, यूनिट हेड, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…..राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी सफलता, 28 करोड़ रूपये का सोना किया जब्त