Share market

Share market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, पढ़ें…

Share market: इस समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं

बिजनेस डेस्क, 12 अगस्तः Share market: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार फिसलता नजर आया है। आज सेंसेक्स 165.25 अंक लुढ़क कर 59,167.35 अंकों वहीं, निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 17615.70 के लेवल पर कारोबार की शुरूआत की। फिलहाल इस समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जहां सेंसेक्स में 87 अंकों की गिरावट हैं वहीं निफ्टी में 21 अंक की गिरावट हैं।

इससे पहले कल भारतीय शेयर बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिली। वीकली एक्सपायरी के दिन आईटी, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी के कारण बाजार को मजबूती मिली और इस दौरान सेंसेक्स 515 अंक ऊपर उछल कर 59332.60 के लेवल पर बंद हुआ था। निफ्टी (NIFTY 50) में भी 125 अंकों की मजबूती दिखी यह 17659 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।

इससे पहले 12 अगस्त 2022 को दुनियाभर के बाजारों से सुस्ती के संकेत मिले। गुरुवार को Dow Jones में हल्की बढ़त दिखी और यह दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। Nasdaq में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सोने और चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है जबकि कच्चा तेल एक बार फिर बढ़कर 99 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Diabetes controlling tips: डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर नियंत्रित रखने के लिए करें इन 3 पौधों का सेवन, जानें…

Hindi banner 02