Firing

Terrorist incident in jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, एक प्रवासी मजदूर को मारी गोली…

Terrorist incident in jammu-kashmir: आज बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी

नई दिल्ली, 12 अगस्तः Terrorist incident in jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के पहले आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। कल राजौरी में आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे। वहीं आज बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के 19 वर्षीय लड़के मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Share market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, पढ़ें…

पुलिस के एक टॉप ऑफिसर ने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के लगभग 12:30 बजे एक गैर-स्थानीय मजदूर को बहुत करीब से गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की पहचान मोहम्मद अमरेज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी बिहार निवासी के रूप में हुई है।

Advertisement

इस साल मारे गए 139 आतंकवादी

अधिकृत आंकड़े बताते हैं कि 2018 में 271 आतंकवादी मारे गए थे। 86 आम नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 95 सुरक्षाबल शहीद हुए थे। 2019 में 163 आतंकवादी मारे गए थे, 42 आम नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 78 सुरक्षाबल शहीद हुए थे। 2020 में 232 आतंकवादियों का एनकाउंटर हुआ था, 33 आमजन मारे गए थे, जबकि 56 सुरक्षाबल शहीद हुए थे।

2021 में 193 आतंकवादी मारे गए थे, 36 आमजनों की मौत हुई थी, जबकि 45 सुरक्षाबल शहीद हुए थे। इस साल अब तक 139 आतंकवादी मारे गए, 20 आमजनों की मौत हुई, जबकि 22 सुरक्षाबल शहीद हुए। इन आंकड़ों में हाल में मारे गए आतंकवादी, शहीद जवान और आमजनों की संख्या शामिल नहीं है।

Hindi banner 02