Varanasi 1

Sampurnanand sports stadium issue: वाराणसी के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में भारी लापरवाही

Sampurnanand sports stadium issue: ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे धनराशि की आरसी काटकर वसूली किए जाने का दिया निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 नवंबर: Sampurnanand sports stadium issue: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु शासन से संस्तुति की। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ ही उससे धनराशि की रिकवरी आरसी काटकर किए जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने यूपीपीसीएल के एमडी को 3 दिन के अंदर वाराणसी आकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भी कहा है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सीर गोवर्धन में निर्माणाधीन कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं। इसका प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान लोकार्पण होना है।

क्या आपने यह पढ़ा…. BR ambedkar death anniversary: डॉ. आंबेडकर ने न्‍याय, समानता की लोक कल्‍याण दृष्टि दी: कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कार्रवाई संस्थाओं को सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी उन्होंने अपने निर्माणाधीन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक में सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng