डीसी, एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद जेल में छापा

Dhanbad Jail Raid
  • छापामारी के लिए किया गया था 5 टीम का गठन
  • छापामारी में मिले 6 हजार नगद, संदिग्ध मोबाइल नंबर्स

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 19 अक्टूबर: डीसी उमा शंकर सिंह तथा एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में आज धनबाद मंडल कारा में छापामारी की गई। छापामारी दल ने दोपहर 12:15 बजे से लेकर दोपहर के 2:15 बजे तक मंडल कारा के एक-एक वार्ड एवं विभिन्न कोनों की गहन तलाशी ली। छापामारी के लिए कुल 5 टीम का गठन किया गया था।

छापामारी समाप्त होने के बाद एसएसपी ने बताया कि मुख्य सचिव झारखंड के निर्देश पर आज राज्य भर में यह अभियान चलाया गया। धनबाद में उपायुक्त के साथ मिलकर लगभग 2 घंटे तक मंडल कारा में तलाशी ली गई। इस क्रम में 6 हजार रुपए नगद तथा कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर्स मिले हैं, जिसकी छानबीन आरंभ कर दी गई है।

उपायुक्त एवं एसएसपी के पहुंचते ही शीघ्र मंडल कारा का दरवाजा खोल दिया गया। उपायुक्त तथा एसएसपी ने सभी दलों को मंडल कारा के विभिन्न वार्डों की ओर रवाना किया गया तथा गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया।

छापामारी में डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय एक एवं दो, डीएसपी ट्रैफिक के अलावा बीडीओ धनबाद उदय रजक, सीओ धनबाद प्रशांत कुमार लायक तथा पांच कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल थे।

****

loading…