Amarinder Singh

Punjab politics: इस्तीफे से पहले अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को भेजी थी चिट्ठी, जानें क्या लिखा था

Punjab politics: अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था

नई दिल्ली, 19 सितंबरः Punjab politics: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पीड़ा व्यक्त की थी। अमरिंदर सिंह ने अपने पत्र में इस बात को लेकर चिंता जताई कि इन घटनाक्रमों से राज्य में अस्थिरता आ सकती हैं।

अमरिंदर सिंह ने पत्र में लिखा कि व्यक्तिगत पीड़ा के इतर, मैं आशा करता हूं कि राज्य में बहुत मुश्किल से मिली शांति और विकास को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे तथा सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का वो प्रयास निर्बाध रूप से जारी रहे, जो मैं पिछले कुछ वर्षों से कर रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा… Chief election commissioner statement: पूरे देश में चुनाव सुधार के लिए लिए जा सकते हैं अभूतपूर्व निर्णय: मुख्य चुनाव आयुक्त

Advertisement

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

Whatsapp Join Banner Eng