Pro. Anil Kumar Tripathi

Pro. Anil Kumar Tripathi: प्रोफ़ेसर अनिल कुमार त्रिपाठी आईसर-मोहाली के निदेशक नियुक्त

Pro. Anil Kumar Tripathi: प्रो. त्रिपाठी वर्ष 1990 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे है तथा उन्हें शिक्षण एवं शोध का तकरीबन 40 वर्ष का व्यापक अनुभव है।

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अप्रैल:
Pro. Anil Kumar Tripathi: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यरत वरिष्ठ आचार्य प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली, के निदेशक नियुक्त किये गए है। उनकी नियुक्ति पॉच वर्ष की अवधि के लिए की गई है।

प्रो. त्रिपाठी वर्ष 1990 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे है तथा उन्हें शिक्षण एवं शोध का तकरीबन 40 वर्ष का व्यापक अनुभव है। वे वर्ष 2002 से 2004 तक दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, में बतौर आचार्य भी कार्यरत रहे। प्रो. त्रिपाठी फरवरी 2019 से जनवरी 2024 तक बीएचयू के विज्ञान संस्थान के निदेशक भी रहे। वे विश्वविद्यालय में अनेक महत्वपूर्ण प्रशासनिक एवं शैक्षणिक पदों पर रहते हुए योगदान देते रहे है। उन्होने अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का नेतृत्व भी किया है।

यह भी पढ़ें:- Kejriwal’s aalu puri & mango in jail: तिहाड़ जेल में मिठाई, आलू-पूड़ी केजरीवाल के खाने पर ED ने किया बड़ा खुलासा

प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 22 पीएचडी शोध किये जा चुके है। वे अनेक प्रतिष्ठित अध्येतावृत्तियों एवं सम्मानों के धारक भी है। इनमें जे.सी. बोस नेशनल फेलोशिप, Dr. Rajendra Prasad Oration Award, CSIR Technology Award in Life Science, UGC Career Award in Biotechnology, ISCA Young Scientist Award by Indian Science Congress, Bangalore प्रमुख रुप से शामिल है। वे देश की प्रमुख विज्ञान अकादमी के फेलो भी है। इनमें इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस, बैंगलोर, इंडियन नेशनल साइंस अकादमी (INSA), नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेस (NASI), इलाहाबाद, तथा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS), आदि शामिल है।

प्रो. त्रिपाठी अनेक प्रख्यात राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अपने कार्य प्रकाशित कर चुके है। बैक्टीरियल जेनेटिक्स, फंक्शनल जिनोमिक्स, सिस्टम बायोलॉजी तथा सिन्थेटिक बायोलॉजी, उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र है। प्रो. त्रिपाठी फरवरी 2014 से जनवरी 2019 तक सी.एस.आई.आर.- केन्द्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौधा संस्थान, लखनऊ, के निदेशक भी रह चुके है। बीएचयू परिवार के सदस्यों ने आईसर मोहाली के निदेशक के रुप में प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति पर उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें