Rajkot Station Mahotsav

Special trains from Rajkot: राजकोट से बरौनी और महबूबनगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Special trains from Rajkot: इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 19 अप्रैल से शुरू

whatsapp channel

राजकोट, 18 अप्रैल: Special trains from Rajkot: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-बरौनी (बिहार राज्य) और राजकोट-महबूबनगर (तेलंगाना राज्य) के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 09569/09570 राजकोट-बरौनी स्पेशल (साप्ताहिक) (20 फेरे)

ट्रेन नंबर 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल 26 अप्रैल 2024 से लेकर 28 जून 2024 तक प्रति शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 28 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक बरौनी से प्रति रविवार को 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 05.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Kejriwal’s aalu puri & mango in jail: तिहाड़ जेल में मिठाई, आलू-पूड़ी केजरीवाल के खाने पर ED ने किया बड़ा खुलासा

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन नंबर 09575/09576 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल (साप्ताहिक) (20 फेरे)

ट्रेन नंबर 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल 22 अप्रैल 2024 से लेकर 24 जून 2024 तक की अवधि के दौरान प्रति सोमवार को राजकोट से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.35 बजे महबूबनगर पहुंचेंगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल 23 अप्रैल 2024 से लेकर 25 जून 2024 तक की अवधि के दौरान प्रति मंगलवार को महबूबनगर से 21.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.00 बजे राजकोट पहुंचेंगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, धरमाबाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, काचीगुड़ा, शादनगर और जडचर्ला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन नंबर 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल और ट्रेन नंबर 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल की बुकिंग 19 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों की ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें