Preparations for PM Modi’s arrival in Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन की तैयारियां पूरी
Preparations for PM Modi’s arrival in Kashi: मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल मेहंदीगंज का किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जून: Preparations for PM Modi’s arrival in Kashi: काशी के सांसद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र मे पधार रहे हैं. मेहंदी गंज मे आयोजित विशाल किसान संवाद कार्य क्रम मे प्रधानमंत्री किसानो से संवाद करेंगे एवं किसानो के कल्याण से जुड़ी कई योजनाएं किसानो को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनके ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की गयी हैं. प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनके स्वागत हेतु सभी मंत्री, विधायक, एवं भाजपा के जिला तथा शहर के पदाधिकारी जोरदार तैयारियां कर रहे हैं.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेहंदीगंज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों को देखा तथा सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु निर्देशित किया. मंगलवार को आयोजित होने वाले ‘किसान संवाद’ कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री तथा लाभार्थी किसानों को भी जुड़ना है, जिसके लिये स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी एडीआईओ एनआईसी अविनाश शर्मा से ली।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रभावित किसानो के साथ जिलाधिकारी की बैठक सम्पन्न
मंडलायुक्त ने सभास्थल पर तैयार जर्मन हैंगर आदि को देखते हुये कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्टेज, आने वाले वाहनों हेतु तैयार पार्किंग स्थल, मोबाइल टॉयलेट आदि की जानकारी ली। उन्होंने भीषण गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध, मेडिकल कैंप, ओआरएस पैकेट्स आदि की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। एडीएम प्रशातसन विपिन कुमार द्वारा सभी तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें