Rajkot division pension adalat: राजकोट रेल मंडल में सफलतापूर्वक आयोजित की गयी पेंशन अदालत
राजकोट, 17 जून: Rajkot division pension adalat: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर दिनांक 17 जून, 2024 को पेंशन अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों से पूर्व में ही आवेदन मांगे गये था, जिस पर आवश्यक कारवाई की गयी। कुल 25 केस प्राप्त हुए, इन सभी केसों का स्थल पर ही निपटारा किया गया।
इस दौरान कुल 16 पेंशन पे ऑर्डर (पीपीओ) जारी किए गए जिसे उपस्थित सेवानिवृत रेलकर्मीयों को मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रदान किए गए।
अश्वनी कुमार ने उपस्थित सभी पेंशनरों को आश्वासन दिया कि सिर्फ पेंशन अदालत के दौरान ही नहीं बल्कि सामान्य कार्य दिवसों में भी पेंशनरों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा तथा कार्मिक एवम लेखा विभाग द्वारा हमेंशा पूरा सहयोग किया जाएगा। आज की पेंशन अदालत में करीब 40 वरिष्ठ नागरिक/उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सौहार्दपूर्ण तरीके से पेंशन अदालत संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें:- Natural farming: सूरत के किसान ने प्राकृतिक खेती से वार्षिक 12 लाख रुपए की आय की
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक किरणेंदु आर्य, सहायक कार्मिक अधिकारी (इंजीन्यरिंग) कमलेश दवे, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक वसंत लाल परमार, कल्याण निरीक्षक की टीम, सेटलमेंट अनुभाग और लेखा विभाग (पेंशन) की टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे और पेंशन अदालत को सफल बनाया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें