IMG 20220620 WA0010 e1655727390598

PM housing scheme: वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की हुई समीक्षा

  • योजना के प्रगति पर शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने व्यक्त किया संतोष
  • हरहुआ में 608 और कुरहुआ में 250 फ्लैट लगभग तैयार
  • वी डी ए द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप के तहत निर्मित किये जा रहे आवासों के गुणवत्ता और समयबध्दता पर केंद्रीय संयुक्त सचिव ने जाहिर की प्रसन्नता

PM housing scheme: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कमजोर तबकों के लिये, हरहुआ और कुरहुआ में बनाये जा रहे मकानों का किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 20 जूनः PM housing scheme: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गरीबों के लिये बनाये जा रहे शानदार घर लगभग तैयार हो गये हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा रिकॉर्ड समय में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (PM housing scheme) के प्रगति की केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा समीक्षा की गई। केंद्रीय संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण द्वारा वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM housing scheme) के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा डूडा के अधिकारी गण मौजूद रहे।

PM housing scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त सचिव, भारत सरकार को प्राधिकरण द्वारा सम्पादित करायी जा रही कुरहुआ में 250 भवनों के निर्माण की योजना तथा हरहुआ दासेपुर में एफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के अंतर्गत मे सॉई इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित करायी जा रही 608 भवनों की योजना की जानकारी दी गयी।

संयुक्त सचिव महोदय द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि इन योजनाओं को समयानुसार पूर्ण कराया जाये तथा लाभार्थियों को भवनों का यथाशीघ्र कब्जा प्रदान किया जाये। उनके द्वारा इस योजना के सापेक्ष भारत सरकार तथा राज्य सरकार के अंशदान की द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त करने के लिए योजना के थर्ड पार्टी इंस्पेस्कशन कराते हुए तद्नुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

क्या आपने यह पढ़ा… Notification of agniveer recruitment rally: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना, जानें कब होगा रजिस्ट्रेशन और सबकुछ…

समीक्षा बैठक में दोनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के पश्चात संयुक्त सचिव, भारत सरकार द्वारा कुरुहुआ में 250 भवनों के निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण एवं हरहुआ में 608 भवनों की योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान योजना में सम्पादित कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा समस्त कार्यों की गुणवत्तापूर्ण समयानुसार सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। हरहुआ में 608 भवनों की योजना के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। संयुक्त सचिव द्वारा इस पर संतोष व्यक्त करते हुए इनके आवण्टियों को शीघ्रातिशीघ्र भवनों का कब्जा हस्तान्तरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Hindi banner 02