Night curfew

Night curfew new guidelines: राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में किया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

Night curfew new guidelines: रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे

गांधीनगर, 28 अक्टूबरः Night curfew new guidelines: राज्य में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी हैं। वहीं दूसरी तरफ त्योहारों का मौसम भी शुरु हो गया हैं। इस दौरान राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की हैं। जिसके तहत अब 8 शहरों में 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रात्रि कर्फ्यू रात्रि 1.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रहेगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी प्रकार की दुकानें, व्यापारिक संस्थान, लारी-गल्ला, शॉपिंग-कॉम्लेक्क्ष, मार्केटिंग यार्ड, हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटीपार्लर तथा अय गतिविधियां रात्रि 12 बजे तक खुली रह सकेंगी। वहीं रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। उन्हें कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Abu Acb raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में 5 ठिकानों पर तलाशी जारी

इस दौरान सिनेमा हॉल शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रखे जा सकेंगे। नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मिलन समारोह कार्यक्रमों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिसमें 400 व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे। स्पा सेंटर भी सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng