Minister in charge Jaiveer Singh: जनता की समस्याओं का समाधान अधिकारी प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें: प्रभारी मंत्री, जयवीर सिंह

Minister in charge Jaiveer Singh: सभी परियोजनाएं ससमय गुणवत्ता के साथ पूरी हों तथा अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बना रहे-प्रभारी मंत्री

  • बैठक में नगर आयुक्त तथा वीसी वीडीए के उपस्थित न रहने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जतायी तथा जिलाधिकारी को स्पष्टीकरण के लिए कहा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मार्च:
Minister in charge Jaiveer Singhl उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं संवाद किया।

तत्पश्चात सर्किट हाउस सभागार में जिला योजना एवं कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, लोक कल्याणकारी योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, ग्राम सचिवालयो के निर्माण, राजस्व संग्रह की स्थिति, जन शिकायतों का निस्तारण, तहसील दिवस के कार्यों की समीक्षा, गड्ढा मुक्ति अभियान की प्रगति, उधोग बंधु एवं बैंकर्स कमेटी, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश/विभागीय कार्यों/विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विभागवार गहन एवं विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में समय से उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्यों को भी युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय से पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति, वाराणसी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने विभागवार बजटीय आवंटन तथा उसमें संबंध में हुए खर्च की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 416 करोड़ आवंटित हुए थे, जिसके सापेक्ष विभिन्न विभागों को लगभग अब तक 216 करोड़ की धनराशि रिलीज हो चुके हैं। बैठक में कृषि विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि कुल आवंटित 30 लाख के सापेक्ष बचे पैसों को निर्धारित समय सीमा में खर्च की बात कही। उसके बाद गन्ना विकास अधिकारी द्वारा भी जिले व पड़ोस के जनपदों में गन्ना खेती के संबंध में जानकारी दी गयी। लघु सिंचाई विभाग के एई द्वारा उथले नलकूपों, गहरे नलकूप, बोरिंग गोदाम, मध्यम नलकूप इत्यादि के संबंध में बजटीय आवंटन और खर्च धनराशि की जानकारी दी गई.

प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को समितियों की निगरानी स्वतः देखने तथा उनके नियंत्रण को कहा गया. उन्होंने पिछले वर्ष लगे पेड़ों की जानकारी मांगी गयी जिसपर डीएफओ द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष 98 लाख पेड़ लगे जिसमें 76% पेड़ सर्वे में जिंदा पाया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा पीएम आवास योजना सभी जरूरतमंद को आवंटित करने तथा उनके आवंटन की जांच जिला स्तरीय अधिकारी से कराने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास से वंचित न होना पड़े तथा किसी अपात्र को आवास न आवंटित हो। पंचायती राज विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का निर्माण, शौचालय निर्माण आदि की बात कही गयी।

स्टाम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा लगने वाले अर्बन बाजार के पास में महिलाओं हेतु शौचालय निर्माण की बात कही गयी। नलकूप विभाग द्वारा नलकूपों के आधुनिकीकरण की बात कही गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में मौजूद 795 नलकूपों तथा उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा स्वतः कराने की बात कही गयी। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में ग्रामीण मार्गों का पुनर्निर्माण, नवीन ग्रामीण सड़कों का निर्माण इत्यादि जानकारी दी गयी। विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा शूलटंकेश्वर महादेव जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण तथा लहरतारा के आगे की खराब सड़क की बात कही गयी। स्टाम्प मंत्री द्वारा चौकाघाट फ्लाइओवर की खराब सड़क की बात कही गयी तथा संस्था के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से पोषण पोटली के संबंध में जानकारी मांगी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है। बैठक में सीएमओ द्वारा प्रस्तावित 20 हेल्थ एटीएम में 3 हेल्थ एटीएम के लगने की बात कही गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा सीएमओ से दवाइयों के उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गयी। समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, छात्रवृत्ति इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गयी।

सहायक सेवायोजना अधिकारी द्वारा जिले में लगने वाले रोजगार मेले के संबंध में जानकारी दी गयी। स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा लोगों के रोजगार शोषण की बात उठायी गयी। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक में लिए गए निर्णय के उचित क्रियान्वयन की बात कही गयी।

कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी गयी तथा ट्राफिक व्यवस्था के संबंध में हुए सुधार तथा बस अड्डों को बाहर करने की बात कही गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा चौराहों पर ट्राफिक पुलिस द्वारा अपने दायित्व के उचित क्रियान्वयन को कहा गया। प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस विभाग को जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने को कहा गया।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा चौराहों पर लगे कैमरों को ठीक कराने की बात बैठक में कही गयी। गाड़ियों में लगी अवैध फिल्म व हूटर हटाने को अभियान चलाया जाये। व्यापरियों के साथ बैठक कर उनके प्रतिष्ठानों पर कैमरा लगाने की बात की जाये ताकि क्राइम रोकने में उसकी मदद ली जा सके। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जाये।

स्टाम्प मंत्री द्वारा विकास प्राधिकरण के गलत रवैये की बात उठाई गयी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को उचित कार्रवाई करने को कहा। विश्वनाथ मंदिर में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को अवैध रूप से दर्शन कराने की बात कही गयी जिसपर पुलिस कमिश्नर ने पुराने लोगों की ड्यूटी से हटाने की बात कही गयी।

यह भी पढ़ें:G20 review meeting concluded in Varanasi: वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

विकास योजनाओं की समीक्षा में पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थलों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गयी तथा उनके लिए नेपियर घास, जई तथा बरसीम की स्थिति आदि की बात कही गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जिलाधिकारी के खाते में बजट आवंटित किया गया है कि चैत्र नवरात्र में अखंड रामायण पाठ व अन्य कार्यक्रमों को बढावा दिया जाये। बैठक में एमएलसी अशोक धवन द्वारा पूर्वांचल डिस्काम के एमडी द्वारा फोन न उठाने की बात कही गयी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कारवाई की बात कही।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी अशोक धवन, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Hindi banner 02