Vidhan sabha

कोरोना मास्क (mask) जनता के लिए आफत और सरकार के लिए बना आय का अवसर, जानें कितना वसूला गया जुर्माना

mask

कोरोना मास्क (mask) जनता के लिए आफत और सरकार के लिए बना आय का अवसर, जानें कितना वसूला गया जुर्माना

अहमदाबाद, 04 मार्चः हेलमेट और मास्क (mask) का कानून उल्लंघन जहाँ जनता के लिए आफत साबित हो रहा है वहीं सरकार के लिए आय का नया अवसर मिला है राज्य सरकार ने जनवरी 2021 की स्थिति के अनुसार अहमदाबाद शहर और जिले में हेलमेट ना पहनने पर 22 करोड़ और मास्क (mask) ना पहनने पर 26 करोड़ रूपये जुर्माना वसूल किया है

इस प्रकार जनता के पास से मास्क (mask) और हेलमेट के लिए कुल 48 करोड़ रूपये वसूल किया गया है यह जानकारी विधानसभा में दी गई है जब महुधा के विधायक ने सवाल पूछा था कि राज्य सरकार ने मास्क (mask) और हेलमेट के लिए जनवरी 2021 तक कितने रूपये वसूल किए जवाब में जानकारी दी गयी है कि हेलमेट ना पहनने के कारण 31 जनवरी तक 22.23 करोड़ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है जबकि मास्क (mask) ना पहनने पर 26.96 करोड़ रूपये वसूल किया गया है

Whatsapp Join Banner Eng

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के ग्रामीण इलाके में हेलमेट ना पहनने पर 1.31 करोड़ और मास्क (mask) ना पहनने पर 1.98 करोड़ रूपये वसूल किया गया है जबकि खेड़ा जिले में हेलमेट के 20 लाख तथा मास्क के 1.77 करोड़ रूपये वसूला गया है जबकि दंड ना भरने के कारण 399 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के मार्च के अंत में कोरोना लॉकडाउन की शुरूआत हुई थी लगभग चार महीने तक काम धंधा बंद होने से लोगों की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर हो गयी थी इस समय दौरान पुलिस नियमों का सख्ती से पालन करवा रही थी लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों का रोजी रोजगार शुरू हुआ साथ ही यातायात भी शुरू हुआ

इससे कोरोना के हालात बिगड़ भी रहे थे ऐसे संयोगों में पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले नागरिकों के पास से जुर्माना वसूल करना शुरू किया था हाईकोर्ट ने भी सख्त रूख अपना कर 1000 रूपये जुर्माना वसूलने की छूट दी थी दंड की रकम बढ़ने और पुलिस की सख्ती के साथ वसूली के कारण हेलमेट ना पहनने पर 22.23 करोड़ और मास्क (mask) ना पहनने पर 26.96 करोड़ रूपये वसूल किये गये है

यह भी पढ़े.. शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 676 अंक लुढ़ककर 50,768 पर कारोबार कर रहा