Malaviya Smriti Samman

Malaviya Smriti Samman: काशी में मालवीय स्मृति सम्मान से विभूषित हुए विशिष्ट जन

Malaviya Smriti Samman: भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती समारोह मे मालवीय स्मृति मंच की हुई घोषणा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 जनवरीः Malaviya Smriti Samman: महामना मालवीय स्मृति मंच और प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में, विक्रम संवत 2080 पौष मास कृष्ण पक्ष अष्टमी की हिंदी तिथि 04 जनवरी को, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र कल्याण केंद्र, बीएचयू के सभागार में एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महामना मालवीय स्मृति मंच की औचारिक घोषणा की गई। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ ओ. पी. राय के अनुसार, इस संस्था के माध्यम से सभी वर्ग, विचारधारा और महामना के विचारों को अग्रसरित करने हेतु, विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वसंता कॉलेज फॉर वोमेन, राजघाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बसंत कन्या महाविद्यालय और अन्य महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्थाओ के लगभग 55 लोगों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर “मालवीय स्मृति सम्मान” से सम्मानित किया गया। समारोह में तीन नवीन सम्मानों..स्वामी करपात्री स्मृति सम्मान, डॉ राधाकृष्णन स्मृति सम्मान और डॉ. अंबेडकर स्मृति सम्मान की घोषणा की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो.मल्लिकार्जुन जोशी, प्रो अरविंद जोशी, डॉ आर. के. उपाध्याय, प्रजनाथ शर्मा, विभा राय, प्रो. एस. के. पांडेय, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ दयाशंकर त्रिपाठी, डॉ. एम आर पाठक, प्रो टी पी चतुर्वेदी, मोतीचंद प्रसाद, देवेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अतुल मालवीय डॉ सरिता कुमारी, डॉ अरुणा कुमारी, डॉ सुप्रिया सिंह, डॉ कल्पना द्विवेदी, डॉ उमा पांडेय, रमेश निर्मेष, डॉ पवन दुबे एवं विधि संकाय के छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का संयोजन डॉ पवन दूबे, डॉ. ओ. पी. राय, डॉ मयंक त्रिपाठी,आर डी सोनकर आदि ने किया। आयोजन और संचालन डॉ. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय, बीएचयू) ने किया।

क्या आपने यह पढ़ा… Badi Gaibi Housing Scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बड़ी गैबी आवासीय योजना का किया निरीक्षण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें