Chiripal

Income tax raid chiripal group: चिरीपाल ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा, करोड़ों के बेहिसाबी लेनदेन का हुआ खुलासा

Income tax raid chiripal group: चिरीपाल ग्रुप पर छापे में एक हजार करोड़ के बेहिसाबी लेनदेन का खुलासा

अहमदाबाद, 03 अगस्तः Income tax raid chiripal group: अहमदाबाद के टेक्सटाइल, पैकेजिंग और शिक्षा से जुड़े चिरीपाल ग्रुप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल चिरीपाल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा हैं। इस छापेमारी में विभाग को 1000 करोड़ के बेहिसाबी व्यवहारों की जानकारी मिली हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Income tax return: 31 अक्टूबर तक इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं यह लोग, आप भी जानें…

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग (आईटी) के छापे में चिरीपाल ग्रुप के एक हजार करोड़ के बिनहिसाबी व्यवहार मिले है। साथ ही साथ छापे में 24 करोड़ की बिनहिसाबी नकदी भी मिली। इस छापेमारी में 20 करोड़ के जेवरात भी मिले। उल्लेखनीय है कि चिरीपाल ग्रुप टेक्सटाइल और केमिकल सेक्टर में सक्रिय है।

बता दें कि इससे पहले भी चिरीपाल ग्रुप को संलग्न 35 से 40 जगहों पर जांच की जा रही है। इसमें शिवरंजनी चौराहे पर स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस, बोपल रोड स्थित चिरीपाल ग्रुप की मु्ख्य कार्यालय पर छापा मारा गया था।

Hindi banner 02