IIT BHU teacher got national award

IIT BHU teacher got national award: आईआईटी बीएचयू के शिक्षक को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

IIT BHU teacher got national award: जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी विभाग के डॉ संजीव महतो के विशेष शोध के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ने दिया डॉ आर्थर थम्बिया पुरस्कार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 नवंबर: IIT BHU teacher got national award: डॉ. संजीव कुमार महतो, सह आचार्य और समन्वयक, जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी स्कूल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), को डॉ. आर्थर सरवनमुथु थंबिया पुरस्कार ‘द नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (भारत) (एन.ए.एम.एस.) द्वारा वर्ष 2022 के लिए उनके शोध पत्र विषय “फ्रीज-थॉ-इंड्यूस्ड फिजिकली क्रॉस-लिंक्ड सुपरबॉर्बेंट पॉलीविनाइल अल्कोहल/सोया प्रोटीन आइसोलेट हाइड्रोजेल फॉर स्किन वूण्ड ड्रेसिंन: इन विट्रो एंड इन विवो कैरेक्टराइजेशन” पर दिया गया। डॉ. आर्थर सरवनमुथु थंबिया पुरस्कार में एक स्क्रॉल, एक स्मारक पदक और नकद प्रोत्साहन दिया जाता है।

समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और एनएएमएस के अध्यक्ष पद्म भूषण प्रो. शिव कुमार सरीन रहे। यह पुरस्‍कार 12 नवंबर, 2022 को राष्ट्रीय अकादमी के 62 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पुरस्कार दिया गया। सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज, जयपुर में चिकित्सा विज्ञान प्रो. अजय कुमार सूद, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, डॉ. अतुल गोयल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस), डॉ. वी. के. सारस्वत, नीति आयोग के सदस्य और डॉ. सुधीर भंडारी, कुलपति जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व RUHS समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।

Advertisement

यह प्रतिष्ठित एनएएमएस अवार्ड जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी स्कूल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय.), वाराणसी के टिशू इंजीनियरिंग और बायोमाइक्रोफ्लुइडिक्स प्रयोगशाला में काम कर रहे शोध विद्वानों (सुश्री नीलिमा वार्शेनी के नेतृत्व में) की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस कार्य में डॉ. संजीव के. महतो और उनकी टीम ने फ्रीज-थॉ विधि का उपयोग करके भौतिक क्रॉस-लिंकिंग द्वारा पॉलीविनाइल अल्कोहल (पीवीए) और सोया प्रोटीन आइसोलेट (एसपीआई) आधारित स्केफ़ोल्ड तैयार किए हैं।

डॉ महताे ने बताया कि परिणामों से पता चलता है कि पीवीए/एसपीआई हाइड्रोजेल त्वचा ऊतक इंजीनियरिंग के लिए एक आदर्श मॉडल हो सकता है, विशेष रूप से त्वचा घाव ड्रेसिंग सामग्री के लिए। संस्थान के निदेशक आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने उन्हें इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Porbandar-muzaffarpur express train: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए विस्तार से…

Hindi banner 02