Varanasi 8

Hindi diwas celebration: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में मनाया गया हिंदी दिवस

Hindi diwas celebration: जागरूकता बढ़ने के साथ ही हिंदी की पड़ रही है आवश्यकता… डॉ बृहस्पति भट्टाचार्य

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 15 सितम्बर: Hindi diwas celebration: वसंत महिला महाविद्याल के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में छात्राओं द्वारा हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रो. मीनू अवस्थी ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि “हिन्दी का केवल सम्मान ही नहीं उससे प्रेम भी करो”।

इस पावन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बृहस्पति भट्टाचार्य ने छात्राओं के समक्ष ‘हिन्दी और हम’ पर चर्चा करते हुए कहा “जागरूकता बढ़ने के साथ ही हिन्दी की आवश्यकता पड़ रही है। विभागाध्यक्ष प्रो. शशिकला त्रिपाठी ने हिन्दी के सकारात्मक पक्ष को बताते हुए छात्राओं को हिन्दी पढ़ने-बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपूर्वा और नेहा ने सुंदर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रो. मीनू अवस्थी, प्रो. वंदना झा, डॉ. राजेश चौधरी और डॉ. सीमा पाण्डेय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन तृषा ने किया। अंत में धन्यवादज्ञापन करते हुए प्रो. बंदना झा ने कहा कि “हमें अपनी भाषा के गौरव का बोध होना चाहिए”।

क्या आपने यह पढ़ा…. Matheran tourist place: माथेरान-अमन लॉज शटल सेवा यात्रियों को कर रही आकर्षित

Hindi banner 02