Firing in sardarnagar

Firing in sardarnagar: सरदारनगर में रबारी-भरवाड़ समाज के बीच हुई फायरिंग, पढ़ें पूरा मामला…

Firing in sardarnagar: रबारी समाज द्वारा भरवाड़ समाज पर की गई शिकायत को वापस लेने के लिए यह फायरिंग की गई

अहमदाबाद, 15 सितंबरः Firing in sardarnagar: अहमदाबाद के सरदारनगर क्षेत्र में देर रात फायरिंग की घटना से सनसनी मच गई हैं। दरअसल यहां महाकाली होटल के सामने भरवाड़ और रबारी समुदाय के बीच पुरानी रंजिश में तीन राउंड फायरिंग हुई। उधर घटना की सूचना पाते ही सरदारनगर पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक रबारी समाज द्वारा भरवाड़ समाज पर की गई शिकायत को वापस लेने के लिए यह फायरिंग की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक गत रात कोतरपुर महाकाली होटल के सामने भरवाड़ समाज के कुछ शख्स पहुंच गए। इसी समय रबारी समाज के लोग पहुंचे। आपसी तकरार के बाद भरवाड़ समाज की तरफ से तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद भगदड़ मच गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भरवाड़ समुदाय के एक युवक ने रबारी समुदाय की एक लड़की को भगाकर शादी की हैं। जिसके कारण दोनों समुदाय के बीच झगड़ा चल रहा हैं। रबारी समुदाय ने इस संबंध में भरवाड़ युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई हैं। इस शिकायत को वापस लेने के लिए आये दिन दोनों समुदाय के बीच झड़प की घटना हो रही हैं।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा…. Hindi diwas celebration: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में मनाया गया हिंदी दिवस

Hindi banner 02