Gujarat Budget 2023

Gujarat Budget 2023: वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया गुजरात का बजट, जानें क्या-क्या हुए ऐलान…

  • पिछले साल की तुलना में इस साल बजट में 57053 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई

Gujarat Budget 2023: गुजरात के अरवल्ली, छोटा उदेपुर, महिसागर और डांग जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

गांधीनगर, 24 फरवरीः Gujarat Budget 2023: गुजरात के वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश कर दिया हैं। विधानसभा चुनावों के बाद यह पहला बजट हैं। मालूम हो कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी। वहीं एक बार फिर भूपेंद्र पटेल को दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री चुना गया।

बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि, सरकार विकास यात्रा के पांच स्तंभों पर आगे बढ़ रही हैं। हमारा पहला स्तंभ गरीब और सामाजिक वर्ग को सुविधा और सुरक्षा देना हैं। देश की जीडीपी में गुजरात का 8.36 प्रतिशत योगदान हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के लिए 5580 करोड़ की व्यवस्था की गई हैं। राज्य सरकार का साल 2023-24 का बजट तीन लाख एक हजार करोड़ रुपए हैं।

इन पॉइंट्स में समझिए गुजरात का पूरा बजट….

  • इस बार के बजट में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बजट में 57053 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई हैं।
  • सबसे अधिक बजट शिक्षा विभाग को आवंटित किया गया हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के लिए 5580 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। वहीं आदिवासी विकास विभाग के लिए 3410 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।
  • बजट के मामले में स्वास्थ्य विभाग दूसरे नंबर पर रहा जिसे अधिक बजट मिला हैं।
  • बजट में ये भी ऐलान किया गया कि, गुजरात के अरवल्ली, छोटा उदेपुर, महिसागर और डांग जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
  • सरकार नगर पालिकाओं के बिजली बिलों का भुगतान करने में सहायता करेगी। नगरपालिकाओं को बिजली बिलों का भुगतान करने में मदद करने के लिए, सरकार ने 100 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं।
  • आदिवासी विकास विभाग के लिए कुल 3410 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। वहीं श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग के लिए कुल 2538 करोड़ रुपये का प्रावधान भी सरकार की ओर से बजट में किया गया हैं।
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के लिए कुल 2165 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। अहमदाबाद की खारीकट नहर के जीर्णोद्धार के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया हैं। महिला और बाल विकास विभाग के लिए सरकार ने अपने बजट में कुल 6064 करोड़ का प्रावधान किया हैं।
  • गुजरात के बजट में राष्ट्रीय दिव्यांग और संत सूरदास दिव्यांग पेंशन योजना का प्रावधान किया गया हैं। राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, संत सूरदास दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 58 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं। विकलांग लोगों को सुविधा सहायता, एसटी बस में निःशुल्क यात्रा का लाभ देने के लिए 52 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।
  • बजट में ऐलान किया गया है कि, अनुसूचित जाति के लिए डॉ.सविता अम्बेडकर अंतर्जातीय विवाह सहायता हेतु 20 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।
  • परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को सहायता के लिए संकट मोचन योजनान्तर्गत 20 करोड़ का प्रावधान और पालक माता-पिता योजना के तहत निराश्रित बच्चों को मासिक सहायता प्रदान करने के लिए 73 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया हैं।
  • बजट में मजदूरों को 5 रुपये में खाना देने का प्रावधान किया गया हैं।
  • गुजरात में बजट के विकास कार्यों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। जैसे कि, हवाई पट्टी, एयरपोर्ट और हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए 215 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। धार्मिक, हेरिटेज, एडवेंचर और ईको टूरिज्म के तहत पर्यटन स्थलों के लिए 640 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 706 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। पर्यटन के विकास में तेजी लाने के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं। जबकि द्वारका में नया एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Harmanpreet kaur statement: हार के बाद काफी इमोशल हुई हरमनप्रीत कौर, कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरा देश…

Hindi banner 02