Harmanpreet Kaur

Harmanpreet kaur statement: हार के बाद काफी इमोशल हुई हरमनप्रीत कौर, कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरा देश…

Harmanpreet kaur statement: मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

खेल डेस्क, 24 फरवरीः Harmanpreet kaur statement: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला गया। केपटाउन में हुए इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू महिला टीम ने भारत को 5 रन से हराया। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद महिला टी20 विश्व में भारत का सफर थम गया। मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं। उन्होंने कहा, मैच हमारी पकड़ में था। ऐसे में हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे।

मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं। यही नहीं कप्तान इस दौरान चश्मा लगाकर पहुंची। जब प्रजेंटेटर उनसे बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं। मैं वादा करती हूं कि हम अपने खेल में सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश होने का मौका नहीं देंगे।

उन्होंने कहा, ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्य महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा के जरिए हमें मोमेंटम मिला। यहां से मैच हारना हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा दुर्भाग्य नहीं हो सकता। हमारे लिए प्रयास करना महत्वपूर्ण था और हम मैच में अंतिम गेंद तक गए।

हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे। हम लक्ष्य का पीछा करने चाहते थे। जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की तो यह हमारे लिए अच्छा था। हमने शुरुआत में 2 विकेट जल्दी खोए लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है।’

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, ‘हमें जेमिमा को श्रेय देना चाहिए जिसकी वजह से हमें मोमेंटम मिला। कुछ अच्छा प्रदर्शन देखकर खुशी हुई। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली। आज कुछ ऐसा था जहां हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे. हमसे कुछ ऐसा करने में सफल रहे। हालांकि फील्डिंग में कमियां रहीं। हमने कुछ आसान कैच छोड़े।’

विश्व कप में टीम इंडिया का सफर

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर काफी शानदार रहा। ग्रुप मैचों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 मुकाबले जीते। इस दौरान भारत को सिर्फ इंग्लैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने अपने विश्व कप अभियान में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला टीमों को हराया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Road accident in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत इतने लोगों की गई जान…

Hindi banner 02