Gujarat republic day

Gujarat republic day: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वेरावल में फहराया तिरंगा

Gujarat republic day: मुख्यमंत्री ने कार में सवार होकर किया परेड निरीक्षण

अहमदाबाद, 26 जनवरीः Gujarat republic day: गुजरात के गीर-सोमनाथ जिले के वेरावल में राज्यस्तरीय 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तिरंगा फहराया। वेरावल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीप्सी कार में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चीफ सेक्रेटरी पंकज कुमार और राज्य के डीजीपी आशिष भाटीया भी थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… NTPC-RRB Exam 2022 postponed: छात्रों द्वारा लगातार विरोध के बाद रेलवे ने NTPC-RRB परीक्षा पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री ने विविध प्लाटून की परेड का निरीक्षण किया। इसमें कोस्ट गार्ड, आरएएफ-वस्त्राल, मरीन कमांडो-जामनगर, जूनागढ़ महिला पुलिस प्लाटून, राजकोट शहर पुलिस महिला प्लाटून, गीर-सोमनाथ जिला पुलिस, गुजरात जेल पुलिस, पोरबंदर जिला पुलिस, अहमदाबाद शहर ट्रैफिक पुलिस, गुजरात वन विभाग महिला प्लाटून, जिला होम गार्ड प्लाटून, विद्यार्थी एनएसएस, गुजरात श्वान दल, गुजरात अश्व दल, एसआरपी पाइप बैंड शामिल थे।

Hindi banner 02