Gujarat police 600x337 1

Gujarat Police Special Drive: गुजरातः हेलमेट-सीट बेल्ट बगैर वाहन चलाना पडे़गा महंगा

Gujarat Police Special Drive: गुजरात पुलिस की 6 से 15 मार्च तक स्पेशल ड्राइव

अहमदाबाद, 05 मार्च: Gujarat Police Special Drive: गुजरात पुलिस की ओर से 6 से 15 मार्च के दौरान एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस समय यदि कोई वाहन चालक हेलमेट या फिर सीट बेल्ट पहने बगैर वाहन चलाएगा तो उसे जुर्माना के तैयार रहना होगा। पुलिस को यह आदेश दिया गया है, शहर और जिले में रोजाना कामकाज की समीक्षा के बाद उसके रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।

गुजरात पुलिस के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि, सुप्रीम कोर्ट कमेटी ओन रोड सेफ्टी की ओर से राज्य की समय समय पर होने वाली सेफ्टी काउन्सिल की बैठक में रोड सेफ्टी समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में राज्य में होने वाली दुर्घटनाओं की चर्चा की ग। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में कमी लाने केअलावा ट्रैफिक नियम योग्य रूप से लागू करवाने के लिए गुजरात पुलिस को आदेश दिया गया है।

बैठक में ट्रैफिक एन्सफोर्समेन्ट के बारे में कामकाज हेलमेट और सीट बेल्ट नियम के उल्लंघन पर अधिक से अधिक मामले दर्ज करने को कहा गया है। इसके तहत आगामी 6 से 15 मार्च तक गुजरात पुलिस की स्पेशल ड्राइव की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ाMouth wash tips: क्या आप भी मुंह की सफाई के लिए करते हैं माउथवॉश का उपयोग, तो इन बातों का रखें ध्यान