GUJARAT 1

Gujarat congress MLAs protest farmers electricity issue: गुजरात में किसानों के बिजली मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

Gujarat congress MLAs protest farmers electricity issue: कांग्रेस के विधायकों ने गुजरात विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया

गांधीनगर, 14 मार्चः Gujarat congress MLAs protest farmers electricity issue: सौराष्ट्र के किसानों के लिए बिजली की मांग शीघ्र पूरी करने कांग्रेस के विधायकों ने गुजरात विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठ कर धरना प्रदर्शन (Gujarat congress MLAs protest farmers electricity issue) किया। आज विधानसभा की कार्यवाही के चलते कांग्रेस के विधायक विरजीभाई ठुंमर, अमरीश डेर और प्रताप दुधात ने किसानों को समय पर बिजली देने की मांग को लेकर बैनरों के साथ धरना प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इन्ही विधायकों ने रेत (बालू) के मुद्दे पर विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया था। आज फिर इन तीन विधायकों ने बिजली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायकों ने बताया कि सरकार किसानों थ्री फेज बिजली देने और लोड सेटिंग की बात करती है लेकिन वास्तविकता अलग ही है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Vaccination of 12 to 14 year children: 12 से 14 वर्ष के बच्चों को इस तारीख से लगेगी वैक्सीन, प्रिकॉशन डोज को लेकर भी बदले गए नियम

इस मौके पर कांग्रेस के विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी अमरेली में किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है। पिछले 15 दिनों से वहां के किसान फोन पर उनके समक्ष बिजली को लेकर शियाकत कर रहे है। उन्होंने कहा कि, आज भाजपा सरकार के शासन में जगत का तात परेशान है। उन्होंने अपील करते हुए सरकार से समयपर पर्याप्त बिजली देने की मांग की है।

Hindi banner 02