Corona Test Surat

गुजरात: राज्य में आज दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के नये 353 मामले, 462 मरीज हुए स्वस्थ

Corona Test Surat

अहमदाबाद 27 जनवरी। राज्य में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के नये 353 मामले सामने आये है और 1 मरीज की मौत हुई है। आज दर्ज 353 मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,200 हो गयी है। राज्य में दर्ज एक मरीज की मौत अहमदाबाद में हुई है। राज्य में आज 462 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Whatsapp Join Banner Eng

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक 3,976 एक्टिव केस है जिसमें से 43 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,382 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि राज्य में अभी तक कुल 2,51,862 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया था। राज्य में आज 33 केन्द्रों पर 3,787 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। अभी तक कुल 95,909 लोगों को टीका दिया गया है।

यह भी पढ़े…..अगले वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी 11.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना