oxygen cylinder

Goa Medical College: अब गोवा में आक्सीजन प्रेशर कम होने से 13 मरीजों की मौत, सरकार ने किया कबूल

Goa Medical College: गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में कोविड मरीजों को आक्सीजन सप्लाई मुहैया करने के उसके आदेश के बावजूद यह घटना हुई।


गोवा, 14 मई: Goa Medical College: गोवा के मेडिकल कालेज से शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आयी है। यहां आक्सीजन की कमी से 13 मरीजों की मौत हो गई है। सरकार ने बोम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ को यह जानकारी दी है। दो दिन पहले इस अस्पताल में मेडिकल आक्सीजन के कारण 26 कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई है।

Whatsapp Join Banner Eng

हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार ने आशंका जताई है कि इनमें कुछ मरीजों की मौत आक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने की वजह से हुई होगी। एक साथ आक्सीजन के कई सिलेंडरों को जोड़ते समय प्रेशर कम हो गया था। अदालत ने कहा कि (Goa Medical College) गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में कोविड मरीजों को आक्सीजन सप्लाई मुहैया करने के उसके आदेश के बावजूद यह घटना हुई।

यह भी पढ़े…..Vaccine companies: देश की दोनों वेक्सीन कंपनियों के मुनाफे पर बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

इन मरीजों की मौत भी सुबह दो बजे से छह बजे के बीच हुई है। कोर्ट आक्सीजन सप्लाई की कमी से हाल में हुई मरीजों की मौत से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।