निर्वाचन आयोग ने दी मतदाताओं को ई-फोटो पहचानपत्र की नई सुविधा

Voter portal


अहमदाबाद, 22 जनवरी: निर्वाचन आयोग 25 जनवरी से मतदाताओं को एक और सुविधा मुहैया करवा रही है। डिजिटल फोर्मेट में मिलनेवाली यह सुविधा मोबाइल से डाउनलोड की जा सकेगी। मतदाता पहचानपत्र के तौर पर इसे मान्य रखा जायेगा।

मतदाता इ-एपिक (1) वोटर हेल्पलाइन एप अथवा (2) https://voterportal.eci.gov.in/ अथवा (3) https://nvsp.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए (1) NVSP/Voter Portal पर रजिस्टर या लोगइन करें (2) इ-एपिक नंबर अथवा फोर्म रेफरन्स नंबर दाखिल करें (3) रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिली OTP दाखिल करें (4) इ-एपिक ऐप डाउनलोड करें।

Whatsapp Join Banner Eng

मतदाता सूची में संक्षिप्त सुधार 2021 के दौरान युनिक मोबाइल नंबर के साथ दर्ज मतदाता 25 जनवरी से इ-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं पहली फरवरी से युनिक मोबाइल नंबर वाले सभी मतदाता इ-एपिक डाउनलोड कर सेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता इ-एपिक प्राप्त करने के लिए इ-केवायसी प्रक्रिया के बाद ही इ-एपिक डाउनलोड कर पायेंगे