Isha duhan

Eco tourism development project in varanasi: वाराणसी में ईको पर्यटन विकास परियोजना हेतु वीडीए गंभीर, जानें…

  • ईको पर्यटन विकास परियोजना हेतु रु. 24.95 करोड़ का डीपीआर अनुमोदन एवं वित्त पोषण हेतु पर्यटन विभाग को मांगपत्र प्रेषित

Eco tourism development project in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम उंदी में विकसित की जाएगी भव्य ईको पर्यटन विकास परियोजना

रिपोर्टः ड़ॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 25 जूनः Eco tourism development project in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक नई सौगात की कवायद गति पकड़ रही हैं। ग्राम उंदी में 78.5 एकड़ में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ईको पर्यटन सुविधाओं को विकसित की जायेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने इस अतिमहत्वपूर्ण ईको पर्यटन विकास परियोजना हेतु रु. 24.95 करोड़ का डीपीआर पर्यटन विभाग को अनुमोदन एवं वित्त पोषण हेतु पर्यटन विभाग को प्रेषित की हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Section-144 imposed in varanasi: प्रधानमंत्री के क्षेत्र में डीएम ने संपूर्ण ग्रामीण में लगायी धारा-144, जानें कब तक रहेगी प्रभावी

Advertisement

परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित हैंः-

1-मुख्य आगमन क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य प्रवेश द्वार, गार्ड हाऊस, टायलेट, दो पहिया, चार पहिया ईएएम बस हेतु पार्किंग, टिकट घर, रेंटल साइकिल क्षेत्र तथा गोल्फ कार्ट क्षेत्र विकसित किया जाना हैं।

2- बोटिंग क्षेत्र के अंतर्गत बोटिंग लेक व क्लब हाऊस (टिकट घर एवं पब्लिक यूटिलिट केे साथ विकसित किया जाना है।

3- ईको पार्क क्षेत्र के अंतर्गत साइकिल ट्रैक, पेडेसट्रीयन ट्रैक, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम का विकास किया जाना हैं।

4- बुद्धा थीम पार्क के अंतर्गत 4.37 एकड़ भूमि पर बुद्धिस्म दर्शन पर आधारित लैंडस्केप के साथ औषधीय पौधे युक्त बोटेनिकल गार्डन, ध्यान स्थल एवं तालाब, इत्यादि सुविधाओं को विकसित जाना है।

5- वेलनेस सेंटर एवं केंपिंग जोन के अंतर्गत 2.75 एकड़ भूमि पर वेलनेस सेंटर एवं 1.85 एकड़ भूमि पर कैम्पिंग जोन का विकास किया जाना हैं।

6- ईको-जोन के अंतर्गत जलाशयों एवं वेट लैंड के संरक्षण, संवर्धन एवं सुदृनिकरण के साथ-साथ क्षेत्र की जैव विविधता के अनुसार विकसित करते हुए जोन के अंतर्गत साइकिल व पैदल ट्रैक (पथ), बायोलाजिकल/प्राकृतिक अपशिष्ट जल शुद्धिकरण प्रणाली, ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण प्रणाली, सौर उर्जा आधारित विद्युत उत्पादन प्रणाली, बर्ड सेंचुरी, वाच टावर, जेट्टी इत्यादि का इकस किया जाना प्रस्तावित हैं।

7- वनीकरण के अंतर्गत वन क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्तावित किया गया हैं।

Eco tourism development project in varanasi: पर्यटन विभाग से परियोजना स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात परियोजना कार्यों को मूर्तरूप दिया जाएगा।

Hindi banner 02