DRM championship

DRM Championship: अहमदाबाद मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा डीआरएम चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

DRM Championship: एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डीआरएम दीपक कुमार झा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनकी हौसला अफजाई की

अहमदाबाद, 12 जुलाईः DRM Championship: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (ADSA) द्वारा हाल ही में आयोजित “डीआरएम चैंपियनशिप” का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद मंडल पर वर्ष 2020-21 में आयोजित “डीआरएम चैंपियनशिप” में कुल 8 इवेंट आयोजित किए गये।

DRM championship train

DRM Championship: जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज एवं टग ऑफ वार जैसे लोकप्रिय खेल शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में कुल 16 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें सभी विभागों की टीम, कारखाना, साबरमती स्टोर, निर्माण विभाग एवं गांधीधाम एरिया मैनेजर टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डीआरएम दीपक कुमार झा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद की अध्यक्षा प्रीति झा ने वर्तमान महामारी के दौर से उबरने के लिए खेलों को महत्व देने तथा शारीरिक फिटनेस के लिए अहम कदम बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज़ यथाशीघ्र लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता के सभी इवेंट के चैंपियन एवं रनर्सअप को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।

ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब मंडल की यांत्रिक विभाग की टीम ने एवं ओवरऑल रनर्सअप का खिताब ऑपरेटिंग विभाग को मिला।
आयोजन की सफलता के प्रमुख सूत्रधार सहायक लेखाधिकारी एवं कोषाध्यक्ष हरीश जनसारी, मुख्य कल्याण निरीक्षक राजेश ठाकुर, अमनदीप बावा एवं शैलेश एवं उनकी टीम रही।

क्या आपने यह पढ़ा.. Chandlodiya Railway Station: गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवनिर्मित चांदलोडिया स्टेशन सहित कई रेल यात्री सुविधाओं का किया लोकार्पण