Corona 3rd wave

Corona 3rd wave mockdrill: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को परखने को लेकर हुआ मॉकड्रिल

Corona 3rd wave mockdrill: बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल

वाराणसी, 25 सितंबरः Corona 3rd wave mockdrill: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर (Corona 3rd wave mockdrill) एवं बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रयोगात्मक विश्लेषण (मॉकड्रिल) जनपद के छः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कॉलेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया।

Corona 3rd wave mockdrill: इस क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित अपर निदेशक डॉ सतीश चन्द्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। इस मॉकड्रिल में बच्चों के लिए कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया।

जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में पीडियाट्रिक आयु वर्ग में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इस मॉकड्रिल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी अपने तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। डॉ वीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाए गए विजन ‘जहां बीमार-वहाँ इलाज’ को साकार करने के लिए जनपद में चारों ओर तैयार किए गए कोविड-19 केयर पीडियाट्रिक चिकित्सा इकाईयों पर संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मॉकड्रिल का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

जनपद के छः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी मिसिरपुर पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के ऑक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के ऑक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… UNGA PM speech: संयुक्त राष्ट्र महासभा में बिना नाम लिए ही पाकिस्तान पर बरसे पीएम, जानें क्या कहा

डॉ सिंह ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर एवं हाथी बाज़ार में अधीक्षक डॉ हंसराज ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में अपर निदेशक डॉ सतीश चन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह के उपस्थित में मॉकड्रिल किया गया जिसमें डॉ आर के यादव सहित अन्य बाल रोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में मॉकड्रिल का कार्य सम्पन्न किया गया।

मॉकड्रिल के दौरान एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की।

Whatsapp Join Banner Eng