vardha

Celebration of National Youth Day: केंद्रीय विद्यालय वर्धा में सूर्य नमस्कार व राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

वर्धा, 13 जनवरी: Celebration of National Youth Day: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस व राष्ट्रीय युवा समारोह का आयोजन आभासी माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या संध्या निमजे द्वारा की गयी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन व उनके द्वारा सम्पूर्ण मानवता पर किये गए उपकार को बताया व प्रेरणा प्रदान की । विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन व शिक्षाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। राष्ट्रीय युवा दिवस को राष्ट्रीय युवा समारोह के रूप में भी मनाया जा रहा है।

इस समारोह के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों जैसे सांस्कृतिक संगीत, नृत्य, पोस्टर बनाना, निबंध लिखना, स्वदेशी खेल, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व केंद्रीय विद्यालय संगठन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में किया जा रहा है।

Celebration of National Youth Day: राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, स्वामी रामदेव व स्वामी गोविंद देवगिरि जी गीता परिवार व अन्य के तत्वावधान में इस प्रोजेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं।

विद्यालय में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से 75 करोड़ सूर्यनमस्कार प्रोजेक्ट (Celebration of National Youth Day) के परिपालन में सूर्यनमस्कार का अभ्यास शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार के द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्या ने बताया कि सूर्यनमस्कार का अभ्यास करने से हम शारीरिक व मानसिक रूप स्वस्थ व योग्य बन सकते हैं। इस अभ्यास में सभी शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक प्रतिभाग कर रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…CR Ratnagiri-Diva Passenger Train: मध्य रेल पर दिवा- रत्नागिरी- दिवा पैसेंजर ट्रेन के समय में परिवर्तन

Whatsapp Join Banner Eng