Blast at GIDC canton laboratories: वड़ोदरा में GIDC की कैन्टोन लेबोरेटरीज में बायलर फटने से 4 की मौत, कई घायल
Blast at GIDC canton laboratories: हादसा इतना भयंकर की डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इमारतों के भी टूटे कांच
वड़ोदरा, 24 दिसंबरः Blast at GIDC canton laboratories: वडोदरा में वडसर ब्रिज के निकट स्थित एक कंपनी में प्रचंड ब्लास्ट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए है। बायलर फटने के कारण हुए भयानक ब्लास्ट की वजह से डेढ़ किमी दूर स्थित बिल्डिंगों के कांच भी टूट गए।
जानकारी के अनुसार वडसर ब्रिज के निकट स्थित कैन्टोन लेबोरेटरीज कंपनी में शुक्रवार सुबह अचानक बायलर फट गया। बायलर फटने से कंपनी में भयानक आग लग गई। इस घटना में कई कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं 14 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बायलर फटने का धमाका इतना तीव्र था कि जिससे आसपास की दीवार भी धराशायी हो गई।
क्या आपने यह पढ़ा….. Harbhajan singh retirement: इस भारतीय दिग्गज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इतना ही नहीं कंपनी से डेढ़ किमी दूर स्थित इमारतों के कांच भी टूट गए। हादसे में बच्चों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। घटना के बारे में फायर स्टेशन अधिकारी निकुंज आजाद का कहना है कि, कंपनी की ओर से बायलर के निकट अवैध रुप से मकान बना रखे थे। बायलर का सही तरह से रखरखाव नहीं होने के कारण उसके फटने की संभावना है।