Birth Anniversary of Gandhi Shastri

Birth Anniversary of Gandhi-Shastri: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गांधी-शास्त्री की जयंती पर अर्पित किये गये पुष्प…

Birth Anniversary of Gandhi-Shastri: वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में मनाया गया महात्मा गॉधी एवं शास्त्री जयन्ती

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 अक्टूबरः Birth Anniversary of Gandhi-Shastri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। गाँधी-शास्त्री जयंती पर अनेको शैक्षणिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम किये गये।

वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजली अर्पित की।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि, महापुरुषों के त्याग और तपस्या के बल पर हमें आजादी मिली। विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु हम सबको ईमानदारी और निष्ठा के साथ, अपने अपने कार्यों में संलग्न रहना होगा।

इस अवसर पर वी डी ए सचिव, डॉ. सुनील कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए सादर नमन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Okha-Ernakulam Reschedule: 2 अक्टूबर की ओखा-एर्णाकुलम एक्स्प्रेस ट्रेन 15 घंटा 45 मिनट लेट रवाना होगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें