Biodiesel: अहमदाबाद एसओजी ने अवैध बायोडीजल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया

Biodiesel: राज्य में बायोडीजल की ब्रिकी के लिए सरकार की ओर से किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी गई हैं

अहमदाबाद, 21 जुलाईः Biodiesel: राज्य में बायोडीजल की ब्रिकी के लिए सरकार की ओर से किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी गई हैं। इसके बावजूद अवैध रूप से बायोडीजल की ब्रिकी बढ़ रही हैं। अहमदाबाद स्पेशियल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने अवैध बायोडीजल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद जिले में बायोडीजल (Biodiesel) के अवैध संग्रह तथा ब्रिकी करते शख्सों के खिलाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि अहमदाबाद में असलाली से खेड़ा जाने वाले हाईवे पर बारेजा गांव में स्थित आर.के ट्रान्सपोर्ट के मालिक किशोर भाई चौधरी अवैध रूप से बायोडीजल मंगवाकर अपने आर.के ट्रान्सपोर्ट के कंपाउन्ड में एक टांकी में संग्रह कर रखते हैं और इसका इस्तेमाल अपने वाहन में करते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Bird Flu: देश में बर्ड फ्लू से पहली मौत, इलाज के दौरान 11 साल के बच्चे की मौत

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक लाख 10 हजार रूपये मूल्य का 1700 लीटर बायोडीजल व अन्य सामान सहित कुल एक लाख 88 हजार 500 रूपये बरामद किया हैं।

पुलिस ने इस आरोप में नरेंद्र चौधरी और प्रदीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि किशोरभाई चौधरी नाम का एक शख्स फरार है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें