Bhagavad gita mahasammelan

Bhagavad gita mahasammelan: भगवद गीता महासम्मेलन में जुटेंगी अध्यात्म क्षेत्र की नामचीन हस्तियां

Bhagavad gita mahasammelan: भागवद गीता विषय पर आधारित महासम्मेलन का उदघाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद करेंगे

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 02 सितंबरः Bhagavad gita mahasammelan: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 3 से 7 सितम्बर तक आयोजित भागवद गीता सम्मेलन पर देशभर से संत महात्मा भाग लेने आ रहे है। भागवद गीता विषय पर आधारित महासम्मेलन का उदघाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद करेंगे।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शनिवार 3 सितम्बर को सायं शांतिवन पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस भागवद गीता सम्मेलन को लेकर पूरे शांतिवन परिसर को सजाया गया है।

Advertisement

साथ ही भागवद गीता पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इसमें विशेष बात यह है कि गीता के भगवान पर स्काॅलर्स से शोध भी मंगाये गये है। उत्कृष्ट शोध कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा।

इस सम्मेलन में खासतौर पर 108 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, ऋषिकेश, 108 महामंडलेश्वर योगी कर्णपाल महाराज ऋषिकेश, महंत स्वामी तुरियानन्द महाराज, योगी अखिलेश्वरानन्द महाराज समेत कई अन्य नामी प्रसिद्ध सन्त महात्मा व विद्वान हस्तिया भाग ले रही है।

क्या आपने यह पढ़ा….. President to inaugurate global summit in shantivan: ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन में ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

Hindi banner 02