Annapurna Bhawan

Annapurna Bhawan: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

  • जनपद के 03 नवनिर्मित “अन्नपूर्णा भवन” (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई०-वेइंग स्केल युक्त ई०-पॉस मशीन का हुआ लोकार्पण
  • विकास खण्ड चिरईगॉव के ग्राम पंचायत सीवों, पिण्डरा के ग्राम पंचायत कटौना व अराजीलाईन के ग्राम पंचायत कपरफोरवां में है अन्नपूर्णा भवन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 मार्चः
Annapurna Bhawan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज प्रदेश में नव निर्मित “अन्नपूर्णा भवन” (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई०- वेइंग स्केल युक्त ई०-पॉस मशीन का औपचारिक लोकार्पण, लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, जिसमें जनपद वाराणसी में निर्मित 03 अन्नपूर्णा भवन का भी लोकार्पण सम्मिलित है।

उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद वाराणसी में निर्मित 03 अन्नपूर्णा भवन (Annapurna Bhawan) यथा विकास खण्ड चिरईगॉव के ग्राम पंचायत सीवों, विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम पंचायत कटौना व विकास खण्ड आराजीलाईन के ग्राम पंचायत कपरफोरवां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे लोकार्पण व उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत- सीवों, विकास खण्ड-चिरईगॉव में निर्मित “अन्नपूर्णा भवन” (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई०- वेइंग स्केल युक्त- ई०-पॉस मशीन का औपचारिक उद्घाटन अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार द्वारा किया गया। इसी तरह विकास खण्ड आराजीलाईन के ग्राम पंचायत कपरफोरवां में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन स्थानीय स्तर पर हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी एवं डॉ० सुनील पटेल, विधायक द्वारा किया गया, जबकि विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम पंचायत कटौना में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन विधानसभा सदस्य, पिण्डरा के प्रतिनिधि द्वारा किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

मंत्री अनिल राजभर द्वारा अपने संबोधन में उपस्थिति गणमान्य नागरिकों को अवगत कराया गया कि, अन्नपूर्णा भवन से लोगों को उचित दर दुकान से नई ई०-वेइंग स्केल युक्त – ई०-पॉस मशीन से निःशुल्क वितरित होने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं व कॉमन सर्विस सेण्टर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। एक की छत के नीचे उक्त सभी सेवाओं की पूर्ति की जायेगी, जिससे लोगों का समय व श्रम की बचत होगी।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है और अन्नपूर्णा भवन गरीब कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ई०-वेइंग स्केल युक्त- ई०-पॉस मशीन की चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि लाभार्थियों ई०- वेइंग स्केल युक्त- ई०-पॉस मशीन से पारदर्शी तरीके से पूरी मात्रा में राशन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 10 राशनकार्ड धारकों में निःशुल्क बैग्स का वितरण किया गया।

“अन्नपूर्णा भवन” (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई०-वेइंग स्केल युक्त- ई०-पॉस मशीन के उद्घाटन के समय पूनम गौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, अभिषेक सिंह, “चंचल” ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ विकास खण्ड चिरईगॉव, अपर जिलाधिकारी (नगर), उपायुक्त (मनरेगा) परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चिरईगॉव, ग्राम प्रधान, ग्रामसभा सीवों के साथ-साथ ग्राम विकास व खाद्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें