sunbeam varanasi

Animation & Gaming workshop: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे 28 नवंबर को आयोजित होगा वीएफएक्स का कार्यक्रम

Animation & Gaming workshop: एनीमेशन एवं गेमिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए वाराणसी में एकदिनी कार्यशाला का आयोजन

  • वाराणसी में आयोजित होगा वेव्स का कार्यशाला, स्थानीय प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर
  • वीएफएक्स आयोजित प्रतियोगिता में मिलेगा पांच लाख तक पुरस्कार
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 नवंबर:
Animation & Gaming workshop: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं समन्वय से 28 नवंबर को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) तथा वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता (डब्ल्यूएएम) का कार्यक्रम होगा. करसड़ा वाराणसी स्थित सनबीम सनसिटी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में 300 से अधिक प्रतिभागियों के भाग ले रहे हैं। इसमें स्कूल व कॉलेज के बच्चे और पेशेवर लोग शामिल हैं।


मंत्रालय की इस मुहिम में यदि आप रचनात्मक हैं.

कहानी कहने की कला जानते हैं, और 30 सेकंड के विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) क्लिप के माध्यम से “डेली लाइफ सुपरहीरो” की थीम को जीवंत करने की क्षमता रखते हैं, तो आपके पास 5 लाख रुपये तक के पुरस्कार और उपहार जीतने के साथ – साथ विशेष स्टूडियो इंटर्नशिप करने का एक शानदार अवसर है। सूचना और प्रसारण मंत्रालयने एबीएआई- भारत के अग्रणी एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) (Animation & Gaming workshop) के सहयोग से विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स) के हिस्से के रूप में डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज का शुभारंभ किया है।

यह भी पढ़ें:- Multi-level Parking System: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे स्थापित हुआ स्टैक पार्किंग

उक्त सम्मेलन 5 से 9 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित है। यह पहल ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को निखारना और रचनात्मक विकास से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत को कंटेंट निर्माण के एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है।

Animation & Gaming workshop: वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी मंगा (जापानी शैली की कॉमिक्स), वेबटून (डिजिटल कॉमिक्स), एनीमे (जापानी शैली का एनिमेशन) जैसे श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और साथ ही कॉस्प्ले प्रतियोगिता और वैभवी स्टूडियो द्वारा विकसित भारत के पहले एनीमे, ट्रीओ की एक विशेष झलक का भी आनंद लेंगे।

Buyer ads

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अंकुर भसीन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “हम जिस भी शहर में जाते हैं, हम भारत में मंगा, एनीमे और वेबटून के लिए अपार प्रतिभा और जुनून देखते हैं। डब्लूएएम केवल एक प्रतियोगिता नहीं है; यह रचनाकारों को सशक्त बनाने, एक जीवंत आईपी-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और भारत को वैश्विक सामग्री निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने का एक आंदोलन है।”

गौरतलब है कि मीडिया उद्योग, बौद्धिक संपदा एवं  एनीमे के बाबत ज्ञानवर्धक सत्र का भारत के विभिन्न शहरों आयोजन हो रहा है। गुवाहाटी, कोलकाता और भुवनेश्वर में कार्यक्रमों की सफलता के बाद डब्लूएएम ने क्रिएट इन इंडिया पहल के तहत भारत की क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देते हुए मंगा और एनीमे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने मिशन को जारी रखने वाराणसी आ रहा है।

varanasi

डब्लूएएम,एवीजीसी-एक्सआर और मीडिया उद्योगों के लिए भारत के सबसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट -(https://wavesindia.org/) का एक प्रमुख घटक है। WAM! जैसे कार्यक्रमों को विभिन्न शहरों में लाकर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का उद्देश्य बौद्धिक संपदा (आईपी) निर्माण और पूरे देश में मंगा और एनीमे को मुख्यधारा में लाना है।

वेव्स के हिस्से के रूप में, डब्लूएएम भारत के एनीमेशन, गेमिंग और मंगा क्षेत्रों के निर्माण, रचनात्मक प्रतिभा की पाइपलाइन को पोषित करने और नवाचार को आगे बढ़ाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अपडेट के लिए बने रहें क्योंकि डब्लूएएम अपनी यात्रा जारी रखता है, रचनाकारों को प्रेरित करता है और मंगा, एनीमे और वेबटून के अनूठे कला रूपों का जश्न मनाता है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें