Anil deshmukh 1 e1626439728368

Anil Deshmukh: ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Anil Deshmukh: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है

मुंबई, 16 जुलाईः Anil Deshmukh: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। ईडी ने पूर्व गृहमंत्री और उनके परिवार की 4.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। ईडी की तरफ से भेजे गए तीन समन के बावजूद अनिल देशमुख एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

ईडी ने उनकी पत्नी और उनके बेटे ऋषिकेश को भी समन दिया था किंतु वह दोनों ने भी बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया। यह समन महाराष्ट्र पुलिस से संबंधित 100 करोड़ रूपये के कथित घूस-सह-वसूली मामले के सिलसिले में जारी किए गये थे। इसी मामले के चलते देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि इस साल की शुरूआत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई और ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। परमबीर ने अपनी शिकायत में देशमुख पर 100 करोड़ रूपये रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया था।  

क्या आपने यह पढ़ा.. Yamuna water level: हरियाणा से 16 हजार क्यूसेक पानी आज दिल्ली पहुंचा: राघव चड्ढा