Ahmedabad pond cleaning

Ahmedabad pond cleaning: अहमदाबाद शहर की ओर बढ़ेगी सुंदरता, 37 तालाबों की होगी सफाई

Ahmedabad pond cleaning: तालाबों की स्वच्छता के लिए 4.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

अहमदाबाद, 01 जनवरीः Ahmedabad pond cleaning: अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन (एएमसी) की ओर से शहर की सुंदरता बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके लिए शहर में स्थित 37 तालाबों को गंदगी मुक्त करने साफ-सफाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न जोन में स्थित करीब 37 तालाबों की सफाई का निर्णय किया गया है। इन सफाई के लिए 4.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत हर महीने तालाब की सफाई की जाएगी। तालाब में कचरा जमा न हो इसका ध्यान करने की जिम्मेदारी कान्ट्रक्टर की रहेगी। इसके लिए मनपा प्रशासन की ओर से दो वर्ष का टेन्डर जारी किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Cylinder price reduced: नए साल पर बड़ा तोहफा, इतने रूपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

शहर के चंडोला तालाब की सफाई के लिए 24 लाख रुपए खर्च होंगे। सबसे अधिक एक करोड़ रुपए दक्षिण जोन पर खर्च किए जाएंगे। जहां स्थित 10 तालाबों की सफाई की जाएगी। तालाब की सफाई न किए जाने पर कान्ट्रेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही भी जाएगी।

Whatsapp Join Banner Eng