Aditya Kumar Awasthi Endowment Award

Aditya Kumar Awasthi Endowment Award: आईआईटी (बीएचयू) में ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ की घोषणा

Aditya Kumar Awasthi Endowment Award: एक लाख रूपये की धनराशि मिलेगी पुरस्कार में

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 अगस्तः Aditya Kumar Awasthi Endowment Award: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में मंगलवार को मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग के 1949 बैच के पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में उनके तीन पुत्रों अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, मनीष कुमार अवस्थी, बीटेक आई आई टी कानपुर और आशीष कुमार अवस्थी, निदेशक, आईबीएम, अमेरिका व उनके परिवार की तरफ से ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ देने की घोषणा की गई।

Aditya Kumar Awasthi Endowment Award: उक्त अवार्ड के लिए अवनीश कुमार अवस्थी व उनके परिवार की तरफ से संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन को 20 लाख रूपये का चेक समग्र निधि (कार्पस मनी) के रूप में सौंपा गया। इस निधि से प्रतिवर्ष प्राप्त 1 लाख रूपये की धनराशि का यह पुरस्कार मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा।

संस्थान स्थित एनी बेसेंट लेक्चर थियेटर प्रांगण में ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ की शुरूआत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तदोपरांत पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात मंच कला संकाय, बीएचयू की वोकल विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ संगीता पंडित व उनकी शोध छात्राओं ने कुलगीत गाया।

Aditya Kumar Awasthi Endowment Award 1

तत्पश्चात, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने मंचासीन अतिथियों राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व विधायक (शहर दक्षिणी) डाॅ नीलकंठ तिवारी, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, आशीष कुमार अवस्थी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और उत्तरीय देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन करते हुए अधिष्ठाता (रिसोर्स एंड अलुमनी) प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी के जीवन परिचय के साथ ही राष्ट्र निर्माण मे उनके योगदान के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अवस्थी जी के सुयोग्य पुत्र एवं सम्प्रति उत्तर प्रदेश शासन मे अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इसी वर्ष 10 मई को पिताजी का निधन हो गया। इसके बाद पूरे परिवार ने पिताजी की स्मृृति में इस इंडोमेंट अवार्ड के संबंध में विचार किया। जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने महिला सशक्तिकरण में एक और आयाम देने के लिए आईआईटी (बीएचयू) में अगले वर्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए भी पुरस्कार दिलवाने की घोषणा की।

क्या आपने यह पढ़ा.. Supertech Emerald Court Case: सर्वोच्च न्यायालय ने सुपरटेक के 40 मंजिला दो टावरों को गिराने केे दिये आदेश

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि पुरा छात्र संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी हैं। संस्थान पूरे विश्व भर में फैले अपने पुरा छात्रों से लगातार संपर्क कर रहा है ताकि उनके अनुभवों और ज्ञान को वर्तमान छात्रों के साथ साझा कर सकें। उन्होंने बताया कि विश्व के विभिन्न कोनों से लगभग 16 पुरा छात्र वर्तमान के छात्रों को विभिन्न कोर्स को पढ़ा भी रहे हैं और उनसे अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी के छोटे पुत्र और आईबीएम, न्यूयार्क के निदेशक आशीष कुमार अवस्थी, पुत्रवधु पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने जीवन संस्मरण साझा किये। स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की पत्नी उषा अवस्थी भी अपने पौत्रों के साथ उपस्थित थीं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व विधायक (शहर दक्षिणी) डाॅ नीलकंठ तिवारी ने अवस्थी परिवार द्वारा आईआईटी(बीएचयू) के छात्रों के लिए की गई इस पहल पर साधुवाद दिया।

इस अवसर पर आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत, एडीजी वाराणसी बृजभूषण, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, महंत, संकटमोचन मंदिर और इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र, अधिष्ठाता रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर राजीव प्रकाश, अधिष्ठाता शैक्षणिक कार्य प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, सह अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके दूबे, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील मोहन, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें