Abu winter

Abu winter: माउंट आबू में मौसम ने बदला अपना मिजाज, ठंड की हुई शुरूआत

Abu winter: सर्द तल्ख तेवरों के बीच गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 17 नवंबरः Abu winter: माउंट आबू के सर्द मौसम में अब सर्दी भी अपना मिजाज दिखाने लगी है। पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी के तेवर तल्ख होते भी नजर आ रहे हैं। बुधवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 22.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ । वहीं न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट के बाद अब सर्दी के रंग भी पर्यटन स्थल पर नजर आने लगे हैं।

वहीं पर सर्दी के इस सर्द तल्ख तेवरों के बीच गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी माउंट आबू के मांच गांव से शुरू होकर के नक्की झील से होती हुई पुनः गुरुद्रारा गुरु नानक दर्शन पहुँची।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kailash Gahlot visits rain-affected areas: राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मुंढेला और मलिकपुर गांवों में वर्षा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

ज्ञानी हरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शब्द कीर्तन गाते हुए प्रभात प्रभात फेरी का आयोजन गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng