Abu

Abu municipality administrative committee meeting: माउंट आबू नगर पालिका प्रशासनिक समिति की बैठक सम्पन्न

Abu municipality administrative committee meeting: पार्किंग, साफ-सफाई सहित सड़क की दुर्दशा को सुधारने सहित अन्य पर हुए निर्णय

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 22 अक्टूबरः Abu municipality administrative committee meeting: पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासनिक समिति की बैठक पालिका अध्यक्ष जीतू राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर पालिका के मध्य सबसे अधिक आक्रोश सभी वार्डों में बिगड़ रही साफ-सफाई व्यवस्था पर दिखा। इसी विषय पर महिला पार्षद तस्लीम बानो, विमला आदिवाल संतोष सहित अन्य सदस्यों ने तीव्र आक्रोश में अपनी पीड़ा अभिव्यक्त की।

Abu municipality administrative committee meeting: महिला सदस्यों का प्रशासनिक समिति की बैठक में अपने-अपने वार्ड में बदहाल एवम अनियमित हो रही सफ़ाई व्यवस्था पर उनके वार्ड में कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे बोर्ड में महज बैठक कर निर्णय पारित किए जाते है। उन्हें क्रियान्वित करने के प्रति पालिका अधिकारियों व कार्मिकों का रवैया गैर जिम्मेदार व लापरवाह रहता है। ऐसे में उनकी कोई नही सुनता तो आमजन की कौन सुनेगा।

Abu municipality administrative committee meeting: बाक़ायदा अपने पिया को अभिव्यक्त करते हुए महिला पार्षद विमला दीवाल व जशोदा के द्वारा तो अपनी अभिव्यक्ति के मध्य आँसू तक निकल पड़े। उन्होंने काफी देर तक रोते हुए तीव्र आक्रोश में अपनी व अपने वार्ड की समस्याओं के जिक्र करते हुए अपनी पीड़ा को बयां किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. PF transfer online: पीएफ अकाउंट में आ गया है ब्याज, 1 घंटे में निकाल सकते हैं पैसा

इसी क्रम में कई सदस्यों अपनी व पार्षद पद की आवाज को दरकिनार कर देने व उनकी जायज माँग की अवहेलना की बात तक कह डाली। बैठक में सभी सदस्यों ने मुख्य रूप से साफ- सफ़ाई के साथ में शहरभर में अव्यवस्थित व बदहाल हुई सड़को को लेकर पालिका अधिकारी एवम रुड़ीप प्रतिनिधि के कार्यशैली पर जमकर खिंचाई की।

बैठक में दीपावली के त्यौहार को लेकर के पोलो ग्राउंड में क्रिकेट व फुटबॉल ग्राउंड को छोड़कर के एक माह के लिए अस्थायी पेड पार्किंग ठेका देने, अन्य स्थानों पर फ्री पार्किग व्यवस्था करने बदहाल हुई सड़कों सहित अन्य स्थानों को चिन्हित कर के उसे 30 अक्टूबर तक सुधारने, साफ-सफाई, रौशनी सहित कार्मिकों की अस्थाई व्यवस्था पर चर्चा हुई।

बैठक में पालिका अध्यक्ष जीतू राणा समेत सफाई समिति के अमित मकवाना पूर्व पालिका अध्यक्ष लीला देवी परमार सुनील आचार्य अनिल जैन, सौरभ गांगड़िया, नारायण सिंह भाटी विमला आदिवाल तस्लीम बानो जसोदा संतोष कंवर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Whatsapp Join Banner Eng