Kumkum Mask on 26 jan 2 scaled

स्वामी नारायण मंदिर द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे का विशाल मास्क बनाया गया

Kumkum Mask on 26 jan

अहमदाबाद 25 जनवरी। यहाँ शहर के मणीनगर क्षेत्र में स्थित स्वामी नारायण मंदिर द्वारा गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए 15 फुट लंबा और 9 फुट चौड़ाई वाला विशाल तिरंगा मास्क तैयार किया गया है। इसके अंदर भारत का नक्शा बनाकर वैक्सीन का चित्र भी बनाया गया है। इसे स्वामी नारायण भगवान के चरणों में अर्पित कर 100 वर्षीय महंत सद्गुरू शास्त्री आनंदप्रियदासजी ने देश को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की।

Whatsapp Join Banner Eng

इस अवसर पर कुमकुम मंदिर के साधु प्रेमवत्सलदासजी ने बताया कि जब तक कोरोना वायरस संपूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाता तब तक हमें प्रतिदिन इससे छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। इस दौरान सोशियल डिस्टैंस रखने के साथ ही वैक्सीन भी लेना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहें। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोना के इस समय हिम्मत से काम लें। यदि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ते रहेंगे तो हमें सफलता मिलने ही वाली है।

यह भी पढ़े…..सिक्किम सीमा पर हुई भारत और चीन के बीच मुठभेड में चीन के 20 और भारत के 4 सैनिक घायल