WR trains affected: वैतरना यार्ड में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

WR trains affected: क्रॉसओवर को हटाने के कार्य के संबंध में कल वैतरना यार्ड में अप एवं डाउन लाइनों पर दो घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा

मुंबई, 15 सितंबरः WR trains affected: वैतरना यार्ड में क्रॉसओवर को हटाने के कार्य के संबंध में शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) को 01.35 बजे से 03.35 बजे तक वैतरना यार्ड में अप एवं डाउन लाइनों पर दो घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

16 सितंबर को ट्रेनों का रेगुलेशन:

  1. ट्रेन नंबर 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 1.00 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन नंबर 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन नंबर 22185 अहमदाबाद-पुणे अहिंसा एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन नंबर 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन नंबर 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन नंबर 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  9. ट्रेन नंबर 12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  10. ट्रेन नंबर 22944 इंदौर-दौंड सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway news: कोल्हापुर एक्सप्रेस (सोलापुर-मिरज एक्सप्रेस का विस्तार) को कल कलबुरगि स्टेशन से रवाना किया जाएगा

Hindi banner 02