WR trains affected: पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

WR trains affected: उधना-सूरत और करम्बेली-वापी खंड के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद, 15 मईः WR trains affected: उधना-सूरत खंड के बीच पुल संख्‍या 445 और करमबेली-वापी खंड में पुल संख्‍या 275 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच को मजबूत करने का काम करने के लिए एक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्‍लॉक मंगलवार (16 मई) को पुल संख्‍या 445 के लिए 12.10 बजे से 16.40 बजे तक तथा पुल संख्‍या 275 के लिए 13.10 बजे से 17.40 बजे तक अप लाइन पर लिया जाएगा।

    इसी प्रकार बुधवार (17 मई) को पुल संख्‍या 275 के लिए 09.10 बजे से 13.40 बजे तक तथा पुल ब्रिज संख्‍या 445 के लिए 10.50 बजे से 15.20 बजे तक डाउन लाइन पर ब्‍लॉक लिया जाएगा। इन ब्लॉकों के कारण, पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

    पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

    16 मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

    1. 15 मई की ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वडोदरा और रतलाम मंडलों में 4 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
    2. 16 मई की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 3 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
    3. 15 मई की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
    4. 16 मई की ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

    16 मई को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

    1. ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी को भिलाड़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार को शॉर्ट-भिलाड से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
    2. ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम-वलसाड को वापी में शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

    17 मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

    1. ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
    2. ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
    3. ट्रेन संख्‍या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
    4. ट्रेन संख्या 12656 पुरची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को 1 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

    17 मई को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

    1. ट्रेन संख्‍या 09085 बोरीवली-वलसाड को संजान स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
    2. 2. ट्रेन संख्‍या 09087 संजान-सूरत को उधना में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और ट्रेन संख्‍या 19105 को उधना-पालधी के रूप में चलाया जाएगा।
    3. ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी को भिलाड़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार को भिलाड से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

    क्या आपने यह पढ़ा… One Station One Product Outlet: मध्य रेलवे के 69 रेलवे स्टेशनों पर 72 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट आउटलेट

    Hindi banner 02
    देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें