WR ticket checking income: पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2022 में गहन टिकट जांच अभियान से जुर्माने के तौर पर रिकॉर्ड राशि प्राप्त की

WR ticket checking income: पश्चिम रेलवे ने टिकट रहित और अनियमित यात्रा के 3.10 लाख मामलों से 21.82 करोड़ रुपये वसूले, जो पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड

मुंबई, 12 मईः WR ticket checking income: पश्चिम रेलवे द्वारा अनधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाये जा रहे हैं। लगभग 2100 टिकट जांच कर्मचारियों की मदद से चलाए गए इन गहन जांच अभियानों से पश्चिम रेलवे को अनियमित यात्रा के मामलों से 21.82 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल 2022 में की गई जांच के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित बिना टिकट/अनियमित यात्रा के लगभग 3.10 लाख मामलों का पता चला, जिनमें 21.82 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

क्या आपने यह पढ़ा…… Gyanvapi masjid case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, कहा- नहीं हटाए जाएंगे सर्वे कमिश्नर

WR ticket checking income: अप्रैल 2022 के महीने के दौरान 183 भिखारियों को पकड़ा गया और उन्हें बाहर किया गया। 99 अनधिकृत फेरीवालों को भी पकड़ा गया, जिनमें से 20 को जुर्माना लगाया गया और रेलवे बकाया के रूप में उनसे 5,300 रुपये की वसूली की गई तथा 79 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया और 10,900 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

दलालों के खिलाफ कार्यवाही

अप्रैल 2022 में दलालों और अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ 54 गहन जांच किए गए। परिणाम स्वरूप 217 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा रेल अधिनियम 1989 की विभिन्न धाराओं के तहत उन पर मुकदमा चलाया गया और कोर्ट फाइन के रूप में उनसे 24,800 रुपये की वसूली की गई।

Hindi banner 02