Ahmedabad station image

WR Superfast trains: पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तन का निर्णय

WR Superfast trains: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल की कुछ विशेष ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तन का निर्णय

अहमदाबाद, 01 अक्टूबर: WR Superfast trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्‍न मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

मण्डल रेल प्रवक्ता के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है और इन ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू होने पर ये ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेनों (WR Superfast trains0 में परिवर्तित हो जायेंगी:-

  • ट्रेन संख्या 09211 अहमदाबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 09212 अजमेर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 09405 गांधीधाम-पालनपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 09404 पालनपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 09335 गांधीधाम-इंदौर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 09336 इंदौर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन

क्या आपने यह पढ़ा…Mumbai division mega block: मुंबई मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों के आवागमन पर पड़ेगा असर, जानें प्रभावित ट्रेनों का समय

यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng